---Advertisement---

PTET Upward Movement 2024 पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट आवेदन कब से शुरू होगा?

By
On:
Follow Us

PTET Upward Movement 2024 पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट आवेदन कब से शुरू होगा? वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी 19 जुलाई 2024 को पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। कॉलेज आवंटित विद्यार्थी यदि अपनी चॉइस के अनुसार आवंटित कॉलेज के ऊपर के कॉलेज को लेना चाहते हैं तो ऐसे विद्यार्थी PTET College Upward Movement कर कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।

इसलिए के माध्यम से PTET Upward Movement 2024 संबंधित जानकारी प्रदान की गई है। जो भी विद्यार्थी पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में भाग ले रहे हैं वह इस लेख को अंत तक पढ़े।

PTET Upward Movement 2024

EventDiscription
Exam NamePre Teacher Entrance Test (PTET)
Exam TypeEntrace Exam
Organised ByVardhman Mahaveer Open University, Kota
Result Date4 July 2024
PTET 1st College Allotment List 2024Click Here
PTET Upward Movement 2024 DateComing Soon
PTET Upward Movement Result 2024Coming Soon
Official Websiteptetvmou2024.com

College Upward Movement क्या होता है?

काफी विद्यार्थियों को पता नहीं होता है कि अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है और यह किस तरह फायदेमंद है। Upward Movement का सामान्य अर्थ “ऊपर की ओर बढ़ना” है। इसी प्रकार काउंसलिंग करवाते समय आपकी चॉइस के अनुसार भरे गए कॉलेज की लिस्ट में आपके ऊपर वाले कॉलेज को छोड़कर नीचे का कोई भी कॉलेज आवंटित हो जाता है तो पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेकर ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

PTET Upward Movement 2024 Date
PTET Upward Movement 2024 Date

जैसे कि यदि आपने पीटीईटी काउंसलिंग के समय पांच कॉलेज भरे हैं और आपको 4 नंबर का कॉलेज आवंटित हुआ है। यदि आपके ऊपर के 1 से 3 नंबर के कॉलेज में प्रवेश लेना है तो PTET Upward Movement 2024 के माध्यम से ले सकते हैं। PTET -2024 काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन की सुविधा अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी।

Rajasthan PTET Upward Movement 2024 Date

वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी काउंसलिंग का रिवाइज शेड्यूल जारी किया गया है जिसके आधार पर PTET Upward Movement 21 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म होने थे। लेकिन हाल ही में पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए सूचना जारी की है जिसके अनुसार PTET -2024 काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन की सुविधा अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी।

PTET Upward Movement 2024
PTET Upward Movement 2024

PTET Upward Movement 2024 Important Point

PTET Upward Movement के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित महाविद्यालय जिस पर अभ्यर्थी ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग की थी, वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नहीं होगी।

अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क 22000/- फीस जमा होने और महाविद्यालय द्वारा वेरीफिकेशन होने के उपरान्त ही PTET Upward Movement कर सकता है।

PTET Upward Movement होने पर नये आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। पुनः फीस तथा Documents अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और 5000 + 22000 = 27,000/- शुल्क जमा करवानें, ऑनलाइन रिपोर्टिंग व महाविद्यालय द्वारा Verification हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नही होगा। अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नही होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश माना जायेगा और शुल्क रिफण्ड नही होगा।

PTET Upward Movement- Important Link

PTET 2nd Counselling 2024 DateClick Here
PTET Official WebsiteClick Here

PTET Upward Movement 2024- FAQs

Q.1 राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट कब से शुरू होगा?

Ans. PTET -2024 काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन की सुविधा अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी।

Q.2 राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट कौन करा सकता है?

Ans. अभ्यर्थी द्वारा चयन किए आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क 22000/- फीस जमा होने और महाविद्यालय द्वारा वेरीफिकेशन होने के उपरान्त ही Upward Movement कर सकता है।

Q.3 क्या पीटीईटी काउंसलिंग 2024 में अपवर्ड मूवमेंट करवाया जाएगा?

Ans. हां, पीटीईटी कॉलेज काउंसलिंग 2024 में अपवर्ड मूवमेंट करवाया जाएगा।

Deepak Prajapati

I am Deepak Prajapati from (Kata) Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment