---Advertisement---

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती का नया सिलेबस जारी: Rajasthan Pashu Paricharak New Syllabus 2024 Pdf

By
Last updated:
Follow Us

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 :– राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान पशु परिचारक सीधी भर्ती 2023 का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है। जिसकी मदद से आप अपनी आगामी भर्ती परीक्षा की तैयारी को और आसानी से कर सकते है।

Rajasthan Karmchari Chyan Bord के द्वारा Rajasthan Pashu Parichar की परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है, कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पशु परिचर की भर्ती परीक्षा 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जाएगी।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने Rajasthan Pashu Parichar New Syllabus 2024 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है, जिस आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके pdf को डाउनलोड कर सकते है।

Recruitment BordRajasthan Staff Selection Board (RSSB/RSMSSB)
Department Nameपशुपालन विभाग
Post Name Animal Attendant (पशु परिचर)
Total Post5934 Post
Qualification10th Pass
Age Limit18 वर्ष से 40 वर्ष
Exam Date01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Animal Attendant Syllabus & Exam Pattern 2024

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट न्यू सिलेबस 2024 को विभिन्न विषय वर्गों में विभाजित किया गया है जैसे Daily Science (दैनिक साइंस), Maths (गणित), Social Science (सामाजिक अध्ययन), राजस्थान भूगोल, राजस्थान का इतिहास, कला व संस्कृति, प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (Current Affairs) एवं पशु पालन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न पूछे जायेंगे। उक्त दोनों भागो के विषयो को आगे विस्तृत रूप से प्रदर्शित दिया गया है।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern 2024

प्रश्नो की संख्याकुल अंकपरीक्षा की अवधि
150 प्रश्न150 अंक03 घंटे
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • पशु परिचर परीक्षा कुल 150 अंक की होगी।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अवधि में 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।

Rajasthan Animal Attendant New Syllabus 2024 in Hindi

यहाँ दिया गया राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया सिलेबस ही उपलब्ध कराया गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)

  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप)।
  • राजस्थान की प्रमुख मृदा।
  • राजस्थान की प्राकृतिक वनस्पतिया।
  • राजस्थान के प्रमुख वन संरक्षण।
  • राजस्थान की जलवायु।
  • राजस्थान के जल संसाधन एवं अपवाह तंत्र।
  • राजस्थान की प्रमुख झीले एवं नदिया।
  • राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ।
  • राजस्थान की जनसंख्या (आकर, वृद्धि , वितरण व घनत्व)।
  • राजस्थान में लिंगानुपात एवं साक्षरता।
  • राजस्थान में परिवहन एवं राष्ट्रीय मार्ग।

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं कला (History, culture and art of Rajasthan)

  • राजस्थान की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएँ।
  • राजस्थान के प्रमुख स्वतंत्रता आंदोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।
  • राजस्थान की प्रमुख भाषा एवं साहित्य।
  • राजस्थान की संस्कृति एवं सामाजिक जीवन।
  • राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण।
  • लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र।
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान का लोक साहित्य।
  • राजस्थान की प्रमुख बोलिया।
  • राजस्थान के मेले, त्यौहार,एवं लोक कलाएं।
  • राजस्थान की वास्तुकला।
  • राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य (रंगमंच)।
  • राजस्थान में पर्यटन स्थल एवं स्मारक।
  • राजस्थान की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियाँ।

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical & chemical changes)
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals & major compounds)
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम (Reflection & Laws of light)
  • आनुवंशिकता से सम्बंधित सामान्य सब्दावली (General terminology related to genetics
  • मानव शरीर: संरचना, अंग एवं तंत्र (Human Body)
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान (Major Human Diseases)
  • अपशिष्ट प्रबंधन (Waste management)

Pashu Paricharak Syllabus Current Affairs

  • खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक और तकनीकी क्षेत्रों आदि से संबंधित मुद्दे।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे।
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व।
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियाँ आदि।

Maths (गणित)

  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM)
  • महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percent)
  • साधारण ब्याज (Simple interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)

पशुपालन से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (General knowledge related to animal husbandry)

  • जन्तुओ में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताऐं एवं आवास, संरक्षण इत्यादि।
  • पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुककुट पालन इत्यादि।
  • आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि।
  • वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि।

Pashu Paricharak Topic Wise Syllabus Pdf Download

Animal Attendant New Topic Wise Syllabus 2024 :- जो भी अभ्यर्थी Rajasthan Pashu Palan Vibhag में पशु परिचारक के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है उन्हें इस भर्ती परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी होगी। हमारी टीम के द्वारा Animal Attendant Recruitment 2024 की भर्ती परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है। जिसके जरिये आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और आसानी से कर सकते है। निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आप सिलेबस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

Animal Attendant New Syllabus 2024 Download Link

Pashu Paricharak Syllabus Pdf LinkDownload Here
Pashu Paricharak Old Paper Pdf DownloadDownload Here
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Joint WhatsApp & Telegram ChennelWhatsApp | Telegram

राजस्थान पशु परिचारक Vacancy 2024 FAQs

Q.1 :- राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम डेट ?

Ans :- RSMSSB (चयन बोर्ड) के द्वारा राजस्थान पशु परिचारक की भर्ती परीक्षा 01 दिसम्बर 2024 से 06 दिसम्बर 2024 तक करवाई जाएगी।

Q.2 :- राजस्थान पशु परिचारक का एग्जाम सिलेबस कैसे डाउनलोड करे ?

Ans :- अभ्यर्थी राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की pdf को www.syllabusdownload.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Deepak Prajapati

I am Deepak Prajapati from (Kata) Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment